रामपुर निज संवाददाता जनपद के साढ़े पांच हजार प्राइमरी शिक्षकों को अप्रैल माह का वेतन नहीं मिल सका है और मई के वेतन में भी खंड शिक्षाधिकारियों की लापरवाही शुरू हो गई है। चार ब्लाकों से वेतन का इनपुट दो दिन बाद भी नहीं दिया गया, जिससे शिक्षकों में रोष है। विभाग अप्रैल माह का वेतन सातवें वेतन आयोग के हिसाब से दे रहा है। इसकी तैयारी की जा रही है, लेकिन कई रोज से वेतन फंस गया था। हांलाकि एक-दो रोज में ही मिलने की उम्मीद है, लेकिन मई के वेतन में भी विभाग ने लापरवाही शुरू कर दी है। शासन ने शिक्षकों के वेतन शैडयूल बना रखा है। हर माह 20 तक स्कूल से और 25 तारीख तक लेखा कार्यालय में इनपुट पहुंच जाना चाहिए। 28 तक फी¨डग और 29 में बिल ¨पट्र हो जाना चाहिए और एक को वेतन खाते में हो, लेकिन 27 तक स्वार, मिलक, चमरौआ और बिलासपुर से इनपुट नहीं दिए गए हैं।
रामपुर। प्राथमिक शिक्षक संघ ने बीएसए और लेखा कार्यालय में पत्र देकर कहा है कि शिक्षकों के वेतन में लापरवाही की जा रही है। पत्र में जिलाध्यक्ष कैलाश बाबू, जिला मंत्री आनंद गुप्ता, अलीम खां, छत्रपाल यादव, शकुंतला वर्मा आदि के हस्ताक्षर हैं
रामपुर। प्राथमिक शिक्षक संघ ने बीएसए और लेखा कार्यालय में पत्र देकर कहा है कि शिक्षकों के वेतन में लापरवाही की जा रही है। पत्र में जिलाध्यक्ष कैलाश बाबू, जिला मंत्री आनंद गुप्ता, अलीम खां, छत्रपाल यादव, शकुंतला वर्मा आदि के हस्ताक्षर हैं
No comments:
Write comments