राज्य विश्वविद्यालयों के कुलपतियों का कार्यकाल तीन से बढ़ाकर पांच साल करने की राज्यपाल राम नाईक की जो मंशा अखिलेश सरकार में परवान नहीं चढ़ सकी, वह अब योगी राज में पूरी होगी। वहीं राज्य विश्वविद्यालयों में शिक्षकों की कमी को देखते हुए अब उनमें शिक्षकों की सेवानिवृत्ति आयु को केंद्रीय विश्वविद्यालयों की तर्ज पर 62 से बढ़ाकर 65 वर्ष करने का भी इरादा है। इसके लिए उत्तर प्रदेश राज्य विश्वविद्यालय अधिनियम, 1973 में संशोधन किया जाएगा। अधिनियम में संशोधन के लिए शनिवार को राजभवन में राज्यपाल राम नाईक की अध्यक्षता में हुई बैठक में एक समिति गठित करने का फैसला हुआ। 1उच्च शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने को लेकर हुई इस बैठक में उप मुख्यमंत्री डॉ.दिनेश शर्मा व कई अफसर मौजूद रहे। संबंधित खबर 181कुलपतियों का कार्यकाल तीन से बढ़ाकर पांच साल करने का इरादा
No comments:
Write comments