उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ की बैठक रविवार को नगर निगम स्थित रानी लक्ष्मी बाई पार्क में हुई। बैठक को संबोधित करते हुए शिक्षामित्र संघ के प्रदेश कोषाध्यक्ष रमेश मिश्र ने कहा कि 26 व 27 अप्रैल को सुप्रीम कोर्ट में हुई सुनवाई के बाद जिस तरह से टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थी नियुक्ति के प्रति आश्वस्त हैं, इसी तरह से शिक्षामित्र भी राहत ले सकते हैं। टीईटी उत्तीर्ण अभ्यार्थियों की नियुक्ति सुप्रीम कोर्ट केआदेश पर हुई थी और शिक्षामित्र हाईकोर्ट से हारकर सुप्रीम कोर्ट स्टे पर रुके हैं। उन्होंने कहा कि 2 मई को होने वाली सुनवाई में फैसला आ जाएगा। जीत शिक्षामित्रों की ही होगी। बैठक की अध्यक्षता संघ के जिलाध्यक्ष अजय सिंह व संचालन उपाध्यक्ष अविनाश कुमार ने किया। बैठक में बेचन सिंह, सुशील कुमार सिंह, महामंत्री मनोज यादव, लालधर निषाद , अशोक चंद्रा, राम अशीष यादव, राजनाथ यादव, बृजभूषण सैनी, राकेश साहनी, सुनील शर्मा, विनोद यादव, परशुराम, शैलेंद्र राव, इम्तियाज अली, दरबारी लाल मौर्या, राम प्रवेश, श्रीराम, ईश्वर, राजेश, करुणाकर पांडेय,आनंद मिश्र, अरविंद कुमार आदि मौजूद रहे।
No comments:
Write comments