राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ की जिला कार्यकारिणी ने आज शिक्षकों की ड्यूटी राशन कार्ड सत्यापन में लगाए जाने के विरोध में माननीय जिलाधिकारी और माननीय जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन दिया संगठन ने पूरी मजबूती के साथ अपनी बात रखते हुए कहा कि माननीय उच्च न्यायालय के दिए गए फैसलों और आरटीई 2009 के प्रावधानों के अंतर्गत शिक्षकों की ड्यूटी राशन कार्ड सत्यापन जैसे गैर शैक्षणिक कार्यों में नहीं लगाई जा सकती है |संगठन की बातों को ध्यान से सुनते हुए अधिकारियों ने समस्या के निराकरण का आश्वासन दिया | प्रतिनिधिमंडल में प्राथमिक संवर्ग के अध्यक्ष सुरेंद्र प्रसाद पांडेय ,संयुक्त कार्यकारिणी के महामंत्री प्रभाशंकर पांडेय ,चंद्रमणि तिवारी, डॉक्टर संजीत शुक्ल के साथ ही डॉक्टर सौरभ पांडेय भी उपस्थित रहे|
No comments:
Write comments