वाराणसी वरिष्ठ संवाददाताबेसिक शिक्षा राज्यमंत्री संदीप सिंह ने कहा है कि प्रदेश की नीतियों में शिक्षकों को विशेष महत्व दिया गया है। शिक्षण व्यवस्था को और प्रभावी बनाने के लिए प्रदेश सरकार संकल्पित है।वह बीएचयू के स्वतंत्रता भवन सभागार में सोमवार को आयोजित टीचर चेंजमेकर ज़ोनल समिट 2017 में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे। राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद् (एससीईआरटी), स्टर एजुकेशन और पत्रकारिता एवं जनसंप्रेषण विभाग की ओर से वाराणसी व जौनपुर के सरकारी विद्यालयों में चल रहे फुल मॉडल कार्यRम में शामिल शिक्षकों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर शिक्षण सेवा को प्रभावी बनाने वाले तथ्यों से सजी प्रदर्शनी भी लगी थी। बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री संदीप सिंह और दिल्ली विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति डॉ. दिनेश सिंह ने समिट का उद्घाटन किया। अध्यक्षता कला संकाय प्रमुख प्रो. कुमार पंकज ने की। इस अवसर पर राष्ट्र निर्माण में प्राथमिक शिक्षा के महत्व विषयक गोष्ठी में डा. दिनेश ने भारत को ज्ञान की अर्थव्यवस्था का दर्जा देते भारत के 1700 साल के स्वर्णीम अर्थव्यवस्था को याद किया। इस अवसर पर जौनपुर के 10 विकास खंडों के चिह्न्ति शिक्षकों को रोहेम्प्टन यूनिर्विसटी लंदन की ओर से प्रमाणित प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इन्हें इनोवेटर प्रमाणपत्र दिया गया। भारत में इस यूनिवर्सिटी के साथ स्टर एजुकेशन काम करता है। समारोह में जौनपुर और वाराणसी के एजुकेशन लीडर्स के रूप में न्याय पंचायत में एससीईआरटी और स्टर एजुकेशन के फुल मॉडल कार्य करने वाले शिक्षिक सम्मानित किये गए। इस मौके पर बीएसए जयकरण यादव, सभी खण्ड शिक्षा अधिकारी, डॉ. ऋचा सिंह आदि मौजूद थीं। संस्था के कंट्री हेड संदीप मिश्र ने स्वागत किया। संचालन मनीष व चंद्रली ने किया। धन्यवाद ज्ञापन अभिषेक रंजन ने किया।
No comments:
Write comments