प्राथमिक विद्यालय धौरहरा के गतिविधियों की गूंज हांगकांग तक जा पहुंची है। तभी तो हांगकांग के विश्वविद्यालय के शोध छात्र इसे भी अपने शोध में शामिल करने के लिए धौरहरा पहुंचे।
गुरुवार को हांगकांग विश्वविद्यालय के शोधकर्ता स्मार्ट प्राइमरी स्कूल धौरहरा पहुंचे। विदेशी मेहमानों ने छात्र-छात्राओं द्वारा किये गए क्राफ्ट वर्क को निहारा। स्मार्ट क्लास को देखा, छात्रों ने जब डिजिटल बोर्ड पर उंगलियां फेरी तो विदेशी देखते रह गए। शोधकर्ताओं ने सभी कक्षाओं का भ्रमण किया। छात्रों से मिले उनकी गतिविधियों, छात्रों द्वारा बनाई गई पेंटिंग्स देखी। यहां की शिक्षा व्यवस्था देख कर विदेशी मेहमान बहुत खुश दिखे। उन्होंने बधाई देते हुए यहां के प्रधानाध्यापक रवि प्रताप सिंह से कहा कि आपने इनके जीवन को सुधारने के लिए बेहतर कार्य किया है। वाइल्ड लाइफ कंजर्वेशन सोसाइटी के सौरभ सिंह ने कहा कि यदि ऐसे ही स्कूल और हो जाएं तो देश सुधर जाए। वाइल्ड लाइफ कंजर्वेशन सोसाइटी नई दिल्ली के विवेक सिंह, टर्टल सर्वाइवल एलाइंस के महेंद्र सिंह, विद्यालय प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष नकछेद, ग्राम प्रधान राम कुमार गुप्ता, दिनेश राजपूत, मन्ते राजपूत, बृजेश सिंह, अनोखेलाल सहित अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।
No comments:
Write comments