गोंडा : अब स्कूल में बने शौचालय की निगरानी छात्र करेंगे, इसके लिए सभी स्कूलों में बाल निगरानी समिति का गठन किया जाएगा। ये समिति शौचालय के उपयोग के साथ ही सफाई व्यवस्था पर नजर रखेगी। पंचायतीराज विभाग के निदेशक ने सभी जिलों के डीएम को पत्र लिखा है। परिषदीय स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों के लिए स्कूलों में शौचालय की व्यवस्था कराई जा रही है। स्कूलों में बने शौचालय निगरानी के अभाव में बदहाल हो जाते हैं। रखरखाव ठीक न होने से बाहरी व्यक्ति भी शौचालय का प्रयोग करते हैं। गंदगी के चलते बच्चे शौचालयों का का उपयोग बंद कर देते हैं। सबसे बड़ी दिक्कत स्कूल में पढ़ने वाली बालिकाओं को होती है। ऐसे में शासन ने अब स्कूलों में शौचालय के निगरानी की कमान अब पढ़ रहे बच्चों को सौंपने का फैसला किया है। इसके लिए सूबे के सभी प्राथमिक व उच्च प्राथमिक स्कूलों में बाल निगरानी समिति का गठन किया जाएगा। समिति में छात्र के साथ ही छात्रओं को शामिल किया जाएगा। पंचायतीराज विभाग के निदेशक विजय किरन आनंद ने गोंडा समेत अन्य जिलों के डीएम को बाल निगरानी समितियों का गठन कराने के लिए पत्र भेजा है। गोंडा की सीडीओ ने बताया कि प्रत्येक स्कूल में शौचालयों की देखरेख में बच्चों की सहभागिता सुनश्चित कराने के लिए बाल निगरानी समिति का गठन कराया जाना है।
No comments:
Write comments