बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा परिषदीय विद्यालयों को जीपीएस से जोड़ने का आदेश जारी किया गया था। आदेश मिले हुए 1 माह का समय बीत रहा है, लेकिन बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों द्वारा आदेश का पालन करने को लेकर बरती जा रही ढिलाई के चलते अभी तक 30 प्रतिशत विद्यालय ही जीपीएस से जोड़े जा सके हैं।
शासन का विद्यालयों को जीपीएस से जोड़ने का मकसद है कि कोई भी व्यक्ति आसानी से किसी भी विद्यालय का पता घर बैठे ही हासिल कर सके। गढ़ और धौलाना ब्लाक में अनेक विद्यालय ऐसे हैं, जहां तक पहुंचना आसान नहीं है। इन विद्यालयों को तलाशना अपने आप में टेढ़ी खीर साबित होता है। मोबाइल से ही पता चल सके कि विद्यालय कितनी दूर और किस दिशा में स्थित है। जिले में 427 प्राथमिक और 207 पूर्व माध्यमिक विद्यालय हैं। इन सभी को जीपीएस से जोड़े जाने का आदेश दिया गया था। अब तक केवल गढ़ और सिंभावली ब्लाक के विद्यालयों को जीपीएस से जोड़ने का काम तेजी से चल रहा है। जबकि हापुड़ और धौलाना ब्लाक के विद्यालयों को जीपीएस से जोड़े जाने को लेकर गंभीरता नजर नहीं आ रही है। हालांकि बीएसए ने विद्यालयों को जीपीएस से जोड़े जाने के काम में तेजी लाने को लेकर आदेश जारी किया है, लेकिन इसके बावजूद अभी तक करीब 180 विद्यालय ही जीपीएस से जोड़े जा सके हैं
No comments:
Write comments