राज्य कर्मी का दर्ज़ा देने/मानदेय बढाने/पाल्य व्यवस्था समाप्त करने आदि लंबित मांगों को लेकर रसोइयों ने लक्ष्मण मेला मैदान में किया प्रदर्शन, मांगे नहीं माने जाने पर उग्र प्रदर्शन की चेतावनी
परिषदीय विद्यालयों के रसोइयों ने सोमवार को अपनी लंबित मांगों को लेकर लक्ष्मण मेला स्थित घरना स्थल पर बड़ी संख्या में पहुंच कर प्रदर्शन किया। मध्याह्न् भोजन रसोइयां मजदूर संघ के बैनर तले रसोइयों ने राज्य कर्मचारी का दर्जा देने के साथ ही अवकाश व मानदेय बढ़ाकर दस हजार रुपये करने की मांग की। इसके अलावा विद्यालयों में काम करते समय व खाना बनाते समय दुर्घटना बीमा, पाल्य व्यवस्था को समाप्त कराने की मांग की। संगठन की प्रदेश अध्यक्ष कन्यावती वर्मा ने बताया कि रसोइयों की मांगें काफी समय से लंबित चल रही हैं, लेकिन सरकार इस पर कोई ध्यान नहीं दे रही है। जल्द ही मांगें नहीं मानीं गईं तो बड़ी संख्या में रसोइयां सड़कों पर उतर कर धरना-प्रदर्शन करेंगी।
No comments:
Write comments