महराजगंज : मानव संपदा संसाधन प्रबंधन प्रणाली के तहत शिक्षकों के रजिस्ट्रेशन और डाटा फीडिंग कार्य की धीमी गति को लेकर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जगदीश प्रसाद शुक्ला ने नाराजगी जाहिर की। बीएसए ने सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को इसमें तेजी लाने का निर्देश देते हुए तीन दिन में हर हाल में लक्ष्य पूरा करने का फरमान सुनाया है।1खबर के मुताबिक 8 दिसंबर 2016 तक जनपद में कुल 755 रजिस्ट्रेशन किया गया है। इसमें विकास खंड पनियरा में 352, नौतनवा में 308, धानी में 42, फरेंदा में 39, लक्ष्मीपुर में 13, घुघली में एक, तथा निचलौल, सिसवा, सदर, परतावल, बृजमनगंज, मिठौरा में रजिस्ट्रेशन की स्थित शून्य रही। बीएसए ने कहा कि सभी विकास खंड के रजिस्ट्रेशन में प्राथमिक स्तर 72825, 15000, 16000 पूमावि. 29000 वाले शिक्षक ( जिनका मामला कोर्ट के अधीन है) का रजिस्ट्रेशन नहीं करना है, जबकि इनका रजिस्ट्रेशन भी किया गया है, अगर ऐसा है तो केवल रजि. तक ही छोड़ देंगे। वेरिफेकेशन के लिए खंड शिक्षा अधिकारी के आइडी पर नहीं भेजेंगे। रजिस्ट्रेशन के बाद ही लक्ष्य के सापेक्ष सर्विस बुक फि¨डग का लक्ष्य पता हो पाएगा। अगर कोई विद्यालय का नाम मानव संपदा के तहत शो नहीं कर रहा है, तो पूरे विकास खंड का रजिस्ट्रेशन करने के बाद एक साथ छूटे विद्यालय का नाम इमेल आइडी लखनऊ मेल कर जोड़वाया जा सकता है। बीएसए ने सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को इसमें तेजी लाने का निर्देश देते हुए तीन दिन में हर हाल में लक्ष्य पूरा करने के लिए कहा है।
No comments:
Write comments