जागरण संवाददाता, सम्भल : परिषदीय स्कूलों में छुट्टियां हो गई हैं ऐसे में कुछ लोग स्कूलों पर अवैध रुप से कब्जा कर लेते हैं। बीएसए ने सभी खंड शिक्षा अधिकारियों के माध्यम से शिक्षकों को दिए हैं कि अगर स्कूलों पर कब्जा किया तो वह जिम्मेदार होंगे।
जिले के सभी प्राथमिक व उच्च प्राथमिक स्कूलों में छुट्टियां हो गई हैं। गत वर्ष देखा गया था कि कई स्कूलों में लोगों ने स्कूलों पर कब्जा कर लिया था। स्कूल खुलने के बाद बच्चों को बैठने के लिए स्थान नहीं होने के कारण परेशानियों का सामना करना पड़ा था। ग्रामीण क्षेत्र ही नहीं शहरों में भी बंद पड़े स्कूलों पर अवैध रुप से कब्जा कर लिया जाता है। इस वर्ष जिले के सभी परिषदीय स्कूलों में 20 मई से छुट्टियां घोषित कर दी गई हैं। ऐसे में बेसिक शिक्षा अधिकारी ने गत वर्ष हुए अवैध कब्जों का संज्ञान लेते हुए सभी खंड शिक्षा अधिकारियों के माध्यम से शिक्षकों को दिए हैं कि वह अवकाश के इन दिनों में अपने अपने स्कूलों में ध्यान रखें। अगर कोई कब्जा कर रहा है तो इसकी जानकारी तुरंत अधिकारियों को दें। जिससे समय पर स्कूलों को कब्जामुक्त कराकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई कराई जा सके
No comments:
Write comments