परिषदीय विद्यालयों में नियुक्त 70 शिक्षकों ने आज बीएसए कार्यालय पर हंगामा किया। शिक्षकों का आरोप था कि प्रमोशन के लिए काउंसलिंग होने के बावजूद उन्हें डायट प्राचार्य द्वारा नियुक्ति पत्र देने में आनाकानी की जा रही है। शिक्षकों ने चेतावनी दी कि यदि मंगलवार को उन्हें नियुक्ति पत्र नहीं दिए गए तो वे धरना देंगे।
29 मार्च को बीएसए कार्यालय पर शिक्षकों को पदोन्नति देने के लिए कांउसलिंग का आयोजन किया गया था। कांउसलिंग के बाद शिक्षकों को तुरंत नए विद्यालयों में नियुक्ति के लिए पत्र दिया जाना था,लेकिन किन्हीं कारणों से ये पत्र जारी नहीं किए गए। बीच में रविवार होने के कारण सोमवार को सभी शिक्षक अपना नियुक्ति पत्र लेने के लिए बीएसए कार्यालय पहुंच गए, लेकिन बीएसए किसी कार्य से बाहर गए हुए थे। जिसके चलते सोमवार को भी नियुक्ति पत्र जारी नहीं किए जा सके। वही दिन भर बीएसए कार्यालय पर शिक्षकों की भीड़ लगी रही। शिक्षकों का आरोप है कि डायट प्राचार्य प्रमोशन करने वाली समिति के अध्यक्ष हैं। वे प्रमोशन की लिस्ट की जांच करने क नाम पर नियुक्ति पत्र जारी नहीं कर रहे हैं।
No comments:
Write comments