हाथरस हिन्दुस्तान संवादबेसिक शिक्षा विभाग में एक बड़ा मामला सामने आया है। एक एबीएसए ने तत्कालीन बीएसए के फर्जी हस्ताक्षरों से सात शिक्षकों को प्रमोशन दे दिया। इस मामले में मुख्यमंत्री से शिकायत हुई। अब फिर से इसी मामले में जिलाधिकारी से शिकायत हुई है। इसे लेकर अब विभागीय जांच चल रही है। हतीसा निवासी रामकुमार शर्मा ने जिलाधिकारी से शिकायत करते हुए जिले में तैनात एक नामचीन खंड शिक्षा अधिकारी पर गलत तरीके से सात शिक्षकों को प्रमोट करने का आरोप लगाया है। इस सम्बन्ध में मुख्यमंत्री, मंडलीय शिक्षा निदेशक से भी पूर्व में शिकायत की जा चुकी है। 25 मई को की गई शिकायत में कहा गया कि खंड शिक्षा अधिकारी ने अनुचित लाभ के तहत तत्कालीन जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के फर्जी हस्ताक्षर बनाकर सात शिक्षकों के फर्जी पदोन्नति आदेश तैयार कर दिए। इस सम्बन्ध में जिलाधिकारी से शिकायत करते हुए रामकुमार शर्मा ने इस फर्जीवाड़े में शामिल अधिकारियों व कर्मचारियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है।
No comments:
Write comments