लखनऊ : बेसिक स्कूल के बच्चों का 30 जून से पहले अनिवार्य रूप से आधार नामांकन कराए जाने पर विभाग के अधिकारी एक बार फिर आमने-सामने हैं। आधार नामांकन कार्य पूरा किए जाने के आदेश को एडी बेसिक (षष्ठ मंडल) महेंद्र सिंह राणा हर हाल में नियत समय में पूरा करने का दावा कर रहे। वहीं बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रवीण मणि त्रिपाठी स्कूल बंद होने के कारण इसे असंभव करार दे रहे।
दरअसल, बीती 21 मार्च को बच्चों का आधार नामांकन अनिवार्य रूप से कराए जाने के संबंध में निर्देश जारी हुए थे। इसके तहत कक्षा 1 से कक्षा 8 तक के बच्चों का 30 जून तक अनिवार्य रूप से आधार नामांकन कार्य पूरा किया जाना है। मगर सार्थक नतीजे सामने नहीं आए। इसके चलते 24 मई को बेसिक शिक्षा निदेशक डा सर्वेद्र विक्रम बहादुर सिंह को दोबारा निर्देश जारी करने पड़े।
बिना आधार नहीं मिलेगा मिड डे मील : बेसिक शिक्षा निदेशक स्तर पर जारी आदेश के तहत 30 जून बच्चों का आधार नामांकन होना है। अन्यथा आधार नामांकन से वंचित रह गए बच्चों को मिड डे मील से भी वंचित होना पड़ेगा। इसकी जिम्मेदारी एडी बेसिक व बेसिक शिक्षा अधिकारी की होगी। ऐसे में नियत समय में आधार नामांकन पूरा किए जाने को लेकर अधिकारियों में मतभेद है।
⚫ यहां अटक रहा रोड़ा
★ स्कूलों की संख्या के अनुसार कैंप हेतु आधार कर्मियों की अनुपलब्धता
★ 35 दिन में करीब एक लाख बच्चों का होना है आधार नामांकन।
★ गर्मी की छुट्टियों के चलते स्कूल बंद हैं।
★ स्कूलों में बिजली समस्या के चलते कैंप के आयोजन में बाधा।
प्रत्येक दशा में 30 जून तक बच्चों का आधार नामांकन कार्य पूरा किया जाएगा। इसके लिए अगर स्कूल खोलकर आधार कैंप लगाना पड़ा, तो वह भी किया जाएगा।- महेंद्र सिंह राणा, एडी बेसिक (षष्ठ मंडल)
करीब 50 हजार बच्चों का आधार नामांकन कार्य पूरा हो चुका है। इतने ही बच्चों को और होना है। प्रयास किया जाएगा, मगर व्यवहारिक समस्याओं के चलते 30 जून तक संभव नहीं।- प्रवीण मणि त्रिपाठी, बीएसए
No comments:
Write comments