पिपरौली विकास खंड के जीतपुर में स्थित प्राथमिक विद्यालय जुलाई में जब खुलेगा तो पढ़ाई कान्वेंट विद्यालयों की तरह होगी। इस विद्यालय को आइजी मोहित अग्रवाल ने इस विद्यालय को कान्वेंट की तरह बनाने का संकल्प लेकर गोद लिया है। मंगलवार को उन्होंने दूसरी बार विद्यालय का दौरा किया। इस दौरान छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों से मिलकर विद्यालय से जुड़ी समस्याओं की जानकारी ली। आइजी की पहल पर कुछ व्यापारी और कई सामाजिक संगठन विद्यालय को बेहतर बनाने के लिए आगे आए हैं। गांव की कई शिक्षित महिलाओं ने विद्यालय में आकर बच्चों को पढ़ाने की इच्छा व्यक्त की है।
आइजी के आने की सूचना पर ग्राम प्रधान अंगद निषाद सहित गांव के कई लोग तथा विद्यालय में पढ़ने वाले छात्रों के अभिभावक पहले से पहुंचे थे। विद्यालय में पानी की समस्या की बात सामने आने पर ग्राम प्रधान ने आइजी से परिसर में जल्दी ही इंडिया मार्का हैंडपंप लगवाने का भरोसा दिया।
इससे पहले आइजी जब इस विद्यालय में पहुंचे थे तो बच्चे टाटपट्टी पर बैठकर पढ़ते मिले थे। उसी समय उन्होंने जुलाई में स्कूल खुलने से पहले विद्यालय में बैठने के लिए कुर्सी और मेज की व्यवस्था कराने की बात कही थी। उनकी पहल पर गीडा स्थित क्रेजी ब्रेड के मालिक नवीन अग्रवाल ने विद्यालय से खुलने से पहले ही इसकी व्यवस्था करने के साथ ही रंगाई-पुताई कराने की बात कही है।
विद्यालय परिसर में ही उन्होंने अभिभावकों और ग्रामीणों के साथ बैठक कर अपने पाल्य को पढ़ने भेजने के लिए समझाया। ग्रामीणों से उन्होंने विद्यालय की कमियों को सीधे जानकारी देने को कहा है। बैठक खत्म होने के बाद ग्रामीणों के साथ मिलकर उन्होंने विद्यालय परिसर में पौधरोपण भी किया। इस विद्यालय को पिछले महीने आइजी ने गोद लिया था। प्रत्येक शुक्रवार को वह खुद विद्यालय पहुंचते हैं और बच्चों को को पढ़ाते हैं।विद्यालय में अभिभावकों के साथ बैठक करते आइजी मोहित अग्रवाल’
जीतपुर प्राथमिक विद्यालय को आइजी ने ले रखा है गोद गांव की शिक्षित महिलाओं ने बच्चों को पढ़ाने की जताई इच्छाविद्यालय की कमियों को दूर करने की कोशिश शुरू कर दी गई है। व्यापारी और सामाजिक संगठनों से इसमें सहयोग लिया जा रहा है। जुलाई में विद्यालय खुलने पर पढ़ने-पढ़ाने की व्यवस्था में सुधार किया जाएगा।मोहित अग्रवाल, आइजी जोन
No comments:
Write comments