मिल एरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत दोहरी गांव में शिक्षा मित्र की गोली मारकर हत्या कर दी गई। हमलावर घटना को अंजाम देकर फरार हो गए। मामले में अभी तक कोई तहरीर नहीं दी गयी है। पुलिस मामले को आत्महत्या से जोड़ रही है।
दोहरी गांव निवासी दीपक दिवेदी (27) पुत्र रामानंद राही के प्राथमिक स्कूल रामपुर बघेल में 11 साल से शिक्षा मित्र के पद पर कार्य रहा था। शुक्रवार की रात करीब दो बजे आंधी आयी तो दीपक ने अपनी मां से कहा कि वह घर के भीतर पहुंचे, वह कपड़े व बिस्तर लेकर आता है। इसके बाद वह अचानक लापता हो गया। सुबह नइया नाले के पास दीपक का शव पड़ा मिला तो हड़कंप मच गया। दीपक के सिर के बीचोबीच गोली मारी गयी थी वहीं मुंह में लाल रंग का गमछा कसा हुआ था। पास ही एक कट्टा, एक खोखा व एक 312 बोर की गोली पड़ी हुई थी। मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष विजय यादव ने जांच पड़ताल की प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का है।कहीं प्रेम प्रसंग में तो नहीं की गयी हत्या: शिक्षा मित्र का अपने पड़ोस के गांव की गांव की एक लड़की से प्रेम प्रसंग चल रहा था। घटना से पहले युवक मोबाइल के हेडफोन पर किसी से बात कर रहा था। अब यह बात किससे हो रही थी उस पर सवाल कायम है। वहीं लड़की के भाई ने तीन चार दिन पहले युवक के घर आकर यह धमकी दी थी कि यदि युवक ने उसकी बहन से बात करना बंद न किया तो वह 27 तारीख नहीं देख पाएगा। दीपक दिवेदी 11 साल से शिक्षामित्र के पद पर तैनात था इस दौरान दो साल पहले उसकी जान-पहचान तूढी का पुरवा गांव की एक लड़की से हो गयी। दोनों में प्रेम प्रसंग हो गया। इस बात से लड़की का भाई व परिजन नाराज चल रहे थे। चार दिन पहले जो धमकी दी गयी थी उसे दीपक के परिजन अहम मान रहे हैं।
हत्या व आत्महत्या में उलझी कहानी : पुलिस ने बिना जांच के कह दिया है कि युवक ने आत्महत्या की है। असल में दीपक की जेब से युवती की फोटो मिली है जिसे पुलिस आत्महत्या से जोड़ कर चल रही है। लेकिन यदि पूरे घटनाक्रम पर गौर किया जाए तो दीपक का घर व उसकी प्रेमिका के घर के बीच की दूरी 2 किमी है।
वहीं युवक का शव घर से 200 मीटर की दूरी पर पड़ा मिला। यदि युवक को आत्महत्या की करनी थी तो उसने मां ¨वदेश्वरी से क्यों कहा कि वह कमरे में पहुंचे वह बिस्तर लेकर आता है। वहीं आत्महत्या के लिए उसने रात दो बजे का समय क्यो चुना। इस तरह के कई सवाल हैं तो बता रहे हैं कि कहानी में कई पेंच हैं।
No comments:
Write comments