नई दिल्ली : सीबीएसई ने विदेश मंत्रलय के साथ मिलकर छात्रों को ई-सनद उपलब्ध कराने की शुरुआत की है। ई-सनद की मदद से छात्रों को दस्तावेज सत्यापित कराने में आसानी होगी। इससे छात्रों को उच्च शिक्षा और नौकरी के लिए विदेश जाने में मदद मिलेगी। इस बार भी 12वीं पास करने वाले छात्रों को डिजिलॉकर से सर्टिफिकेट डाउनलोड करने की सुविधा दी गई है। छात्रों को यह सुविधा परिणाम मंजूषा, सीबीएसई के डिजिटल पोर्टल पर दी गई है। वर्ष 2014 से सीबीएसई छात्रों को डिजिलॉकर की सुविधा दे रहा है। जिसमें डिजिटल मार्कशीट, पास सर्टिफिकेट और माइग्रेशन सर्टिफिकेट सुरक्षित रहते हैं।
No comments:
Write comments