शिक्षा विभाग के प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों में बच्चों को नई किताबें नहीं मिल पाई हैं। पुरानी किताबों के सहारे पढ़ना पढ़ रहा है। बीएसए ने बीआरसी केंद्रों पर पुरानी किताबों को तलाशने के निर्देश दिए हैं।1एक अप्रैल से बेसिक शिक्षा विभाग के स्कूलों में पढ़ाई शुरू करा दी गई, लेकिन किताबों के न होने के कारण बच्चों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बचे हुए समय में किताबों के आने की उम्मीद खत्म होती जा रही है। बीएसए रेखा सुमन ने समस्त खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वह बीआरसी केंद्रों पर किताबों की जानकारी कर लें। यदि वहां किताबें रखी हों तो उन्हें तत्काल विद्यालयों तक पहुंचवा दें।
No comments:
Write comments