विद्यालयों में बनाएं शिक्षा का माहौल
निरीक्षण
जागरण संवाददाता, इटावा : जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने विकास खण्ड जसवंतनगर के प्राथमिक/उच्च प्राथमिक विद्यालय कुरूसेना तथा भगवानपुरा के प्राथमिक विद्यालय का कर बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए कि विद्यालयों में पढ़ाई का माहौल बनाएं। जिससे बच्चों में शिक्षा के प्रति रुचि बढ़े ओर वह शिक्षित हो सकें।
जिलाधिकारी ने के दौरान निर्देश दिए कि कक्षों में वाल पेंटिंग कराकर आकर्षक बनाया जाए तथा कक्षा कक्षों में माह बार पाठ्यक्रम भी अंकित कराएं। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि बच्चों में किस विषय के संबंध में कितने बच्चों को अधिक रुचि है और कितने बच्चों को विषयवार कम रुचि है। इसका भी अंकन कराएं तथा कम रुचि रखने वाले बच्चों पर विशेष ध्यान देकर उन्हें भी आगे लाने का प्रयास करें। उन्होंने कहा कि विद्यालय बार पुस्तकालयों की स्थापना की जाए जिससे विद्यालय स्टाफ को ज्ञानवर्धक पुस्तकें प्राप्त हो सकें। उन्होंने सभी विद्यालयों को आदर्श विद्यालय बनाने के निर्देश देते हुए कहा कि जिन अध्यापकों ने नवाचार किया है, उनके माध्यम से अन्य अध्यापकों को भी प्रेरित किया जाए, जिससे शिक्षा के स्तर में गुणात्मक सुधार संभव हो सके। के दौरान मुख्य विकास अधिकारी पीके श्रीवास्तव, जिला विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह, खण्ड शिक्षा अधिकारी सुरेन्द्र मौर्या, जिला समन्वयक डा. सर्वेश यादव आदि उपस्थित थे।’
No comments:
Write comments