हाथरस : हाथरस ब्लाक के प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालय जाफराबाद में बच्चों के एमडीएम में चूहा निकलने से हड़कंप मच गया। हेडमास्टर ने एमडीएम को फिंकवा दिया तथा अधिकारियों को जानकारी दी। एबीएसए ने पूरे प्रकरण की जानकारी बीएसए को दी है। 1बेसिक स्कूलों में एमडीएम दिए जाने की जिम्मेदारी एनजीओ के पास है। ग्रामीण क्षेत्र के कुछ विद्यालयों में हेड मास्टर अपनी मौजूदगी में रसोइया से एमडीएम तैयार कराते हैं।1एनजीओ द्वारा ही पका पकाया एमडीएम भेजा जाता है। हाथरस ब्लाक के प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालय जाफराबाद एक ही परिसर में संचालित हैं। इन दोनों विद्यालयों में एनजीओ के द्वारा एमडीएम दिया जाता है। सोमवार को एनजीओ का कर्मचारी रोटी सब्जी लेकर विद्यालय में पहुंचा। बर्तनों से बच्चों को एमडीएम दिया जा रहा था, तभी उच्च प्राथमिक विद्यालय के हेड मास्टर देवकीनंदन ने देखा कि सब्जी में मरा हुआ चूहा पड़ा है। उन्होंने इसकी जानकारी अपने अन्य साथियों को दे दी। हेड मास्टर ने एमडीएम को नाली में फिंकवा दिया। पूरे प्रकरण की जानकारी खंड शिक्षा अधिकारी हाथरस जमुना प्रसाद सुमन को दे दी। खंड शिक्षा अधिकारी ने बताया कि चूहा निकलने की शिकायत हेड मास्टर ने की थी। खाना फिकवा दिया गया था। अब एनजीओ पर नियमानुसार कार्रवाई करने के लिए बीएसए को रिपोर्ट भेजी जा रही है।
No comments:
Write comments