कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय के पार्ट टाइम टीचरों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बढ़ाने की बजाए घटा दिया गया है। तैनाती के समय उन्हें 7200 रुपये मानदेय मिलता था, अब महज 5000 रुपये मिल रहा है। तीन वर्ष में मानदेय नहीं बढ़ा है। प्रतिनिधि मण्डल का नेतृत्व कर रहे देश दीपक दूबे ने बताया कि कस्तूरबा के अंशकालिक शिक्षकों के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है। तीन वर्ष से मानदेय में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है। जबकि अप्रशिक्षित स्नातक अनुदेशकों का मानदेय बढ़ाकर 17 हजार कर दिया गया है। निजी विद्यालय के प्रबंधकों ने किया रास्ता जाम : नगर निगम स्थित रानी लक्ष्मीबाई पार्क में पिछले 11 दिन से क्रमिक अनशन पर बैठे निजी विद्यालय के प्रबंधकों ने मुख्यमंत्री से मुलाकात नहीं होने पर हंगामा किया। धरने पर बैठे प्रबंधक महाराणा प्रताप इंटर कालेज में मुख्यमंत्री से मिलने पहुंचे। रास्ते में कचहरी चौराहा के पास पुलिसकर्मियों ने उन्हें रोक लिया और आगे जाने से मना कर दिया इस दौरान झड़प भी हुई। इस मौके पर जय प्रकाश मिश्र, अभिषेक पाण्डेय, योगेश मणि त्रिपाठी, शिवनारायण दूबे, सद्दाम, सोनू जायसवाल, मनोज जायसवाल, सत्येन्द्र सिंह, राकेश शर्मा, रामचन्द्र मिश्र, सचिदानन्द पाण्डेय, अनिल गुप्ता, सुधाकर तिवारी, मान्यवर प्रसाद, वीवी उपाध्याय, संतोष मौर्य आदि मौजूद थे।
No comments:
Write comments