देवरिया : नवीनीकरण न होने पर भड़के कंप्यूटर आपरेटर व लेखाकार , बीएसए कार्यालय में तालाबंदी कर किया प्रदर्शन
आक्रोश
खंड शिक्षा अधिकारी ने लिया ज्ञापन, आश्वासन दिया तब माने
जागरण संवाददाता, देवरिया: नवीनीकरण न होने से खफा कंप्यूटर आपरेटर्स व सहायक लेखाकारों ने बीएसए कार्यालय में करीब पौन घंटे तक तालाबंदी कर प्रदर्शन कर धरना दिया। इस दौरान जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय के कर्मचारी व अन्य लोग अंदर कैद रहे। खंड शिक्षा अधिकारी सीमा पांडेय ने ज्ञापन लेकर धरना समाप्त कराया।दोपहर बाद बीएसए कार्यालय पर कंप्यूटर आपरेटर व सहायक लेखाकार पहुंचे। बीएसए के न मिलने पर नाराज हो गए। इसके बाद मुख्य द्वार पर ताला बंद कर नारेबाजी शुरू कर दी। उनका कहना था कि सर्व शिक्षा अभियान के तहत सभी ब्लाक संसाधन केंद्रों व खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में कंप्यूटर आपरेटर व सहायक लेखाकार तैनात हैं। सेवा प्रदाता संस्था संजरी कार्पोरेट लखनऊ का अनुबंध 10 मई को समाप्त हो गया, जिसका नवीनीकरण 11 मई को होना था। इस संबंध में बीएसए की तरफ से आठ मई को सेवा प्रदाता के माध्यम से ब्लाक संसाधन केंद्रों पर तैनात कंप्यूटर आपरेटर व सहायक लेखाकार के कार्य व दायित्वों के निर्वहन का मूल्यांकन आख्या मांगी गई थी। जिसके अनुपालन में सभी खंड शिक्षा अधिकारियों ने अपनी आख्या बीएसए कार्यालय को भेज दी, लेकिन फर्म का नवीनीकरण न होने की दशा में कंप्यूटर आपरेटरों व सहायक लेखाकारों को कार्य करने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। उनका आरोप है कि पिछले साल का भी एक से 10 मई तक का मानदेय भुगतान संस्था का नवीनीकरण न होने से अभी तक नहीं किया गया है, जबकि नियमित रूप से उपस्थित रहकर अभिलेखीय साक्ष्य के साथ बीआरसी पर कार्य किया गया। यही नहीं, प्रत्येक माह दो सौ रुपये कम भुगतान किया जा रहा है। फर्म से मानदेय के संबंध में वार्ता करने पर उचित उत्तर नहीं दिया जाता। कंप्यूटर आपरेटर्स व सहायक लेखाकारों ने चेतावनी दी कि यदि 11 मई से नवीनीकरण नहीं हुआ व समस्याओं का निराकरण नहीं किया गया तो कार्य बहिष्कार किया जाएगा। कुलनंदन मिश्र, पंकज प्रताप राव, आदित्य बाजपेयी, विकास चंद, रत्नेश कुमार मिश्र, अंकित श्रीवास्तव, मु. नवीउल्लाह, गौरव कुमार श्रीवास्तव, आजाद शाह, इजहार अहमद, सर्वेश प्रताप सिंह, सोनू विश्वकर्मा, दामोदर मिश्र आदि मौजूद रहे।
No comments:
Write comments