रामपुर निज संवाददाता प्राथमिक शिक्षक संघ ने ब्लाक अध्यक्षों के चुनाव का कार्यक्रम जारी कर दिया है। चुनाव प्रक्रिया 17 जुलाई से शुरू होगी और 23 सितंबर तक चलेगी। सबसे पहले चमरौआ ब्लाक का चुनाव होगा। गुरुवार को अंबेडकर पार्क में शिक्षक संघ की बैठक हुई, जिसमें जिलाध्यक्ष कैलाश बाबू और जिला मंत्री आनंद प्रकाश गुप्ता ने चुनाव कार्यक्रम जारी किया। चमरौआ का चुनाव बाकर स्कूल में होगा, जिसके लिए नामांकन 17 जुलाई को होगा और मतदान 22 जुलाई को होगा। मिलक का चुनाव जूनियर हाई स्कूल में होगा, जिसके लिए नामांकन 24 जुलाई को और मतदान 29 जुलाई को होगा। स्वार का चुनाव प्राथमिक स्कूल बादली में होगा, जिसका नामांकन 14 अगस्त को होगा और मतदान 19 अगस्त को होगा। शाहबाद का चुनाव जूनियर स्कूल भीतरगांव में 26 अगस्त को होगा, जिसका नामांकन 21 अगस्त को होगा। बिलासपुर का चुनाव जूनियर हाई स्कूल कोठाजागीर में नौ सितंबर को होगा, जिसकी नामांकन प्रक्रिया चार सितंबर को होगी। सैदनगर का चुनाव 16 सितंबर को होगा। इसका नामांकन 11 सितंबर को शुरू होगा, जबकि नगर क्षेत्र का चुनाव यूआरसी पर होगा, जिसके लिए नामांकन 18 सितंबर को और मतदान 23 सितंबर को होगा। मतदान के दिन ही मतगणना कराई जाएगी। नामांकन और मतगदान के बीच जांच, वापसी की प्रक्रिया होगी।
No comments:
Write comments