बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान में तेजी
राज्य ब्यूरो, लखनऊ : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शिक्षा वर्ग समूह की बैठक 18 और 19 को यहां लखनऊ में होगी। इसमें सरकार के प्रतिनिधि भी मौजूद रहेंगे। इस समन्वय बैठक में शिक्षा के नए प्रारूप पर मंथन होगा।1 हाल के दिनों में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत भाजपा के कई नेता पार्टी फोरम और सार्वजनिक कार्यक्रमों में मौजूदा पाठ्यक्रम खासकर इतिहास विषय के कोर्स पर सवाल उठा चुके हैं। इस दौरान समाज के हर वर्ग के उन नए नायकों (सुहेल देव, लखना पासी और झलकारी बाई) के बारे में चर्चा हुई। कहा गया कि साजिशन इतिहास में इन नायकों को अपेक्षित जगह नहीं मिली, जबकि बाबर और औरंगजेब जैसे आक्रांताओं को जरूरत से अधिक जगह दी गई। कई मुद्दों पर तो इनका महिमामंडन भी किया गया है।1हाल ही में यहां आयोजित अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय अधिवेशन में भी इस विषय पर चर्चा हुई थी। इस दौरान सरकार की ओर से आश्वासन दिया गया था कि पाठ्यक्रम में बदलाव के लिए अगर विद्यार्थी परिषद कोई प्रस्ताव लाती है तो सरकार उस पर विचार करेगी। इसके तुरंत बाद होने वाली शिक्षा वर्ग समूह की बैठक इस लिहाज से महत्वपूर्ण है। स्वाभाविक है कि इसमें पारित प्रस्तावों पर निकट भविष्य में सरकार से भी चर्चा होगी। इसके अनुसार इतिहास के पाठ्यक्रम में बदलाव भी संभव है।राज्य
No comments:
Write comments