रामपुर निज संवाददाताजिला बेसिक शिक्षाधिकारी सर्वदानंद ने स्कूल में भूसा भरवाने और परिवार के निवास करने पर दो शिक्षकों को निलंबित कर दिया है। जबकि, पहाड़ी गांव के स्कूल की जांच शुरू कर दी गई है। जनपद के परिषदीय स्कूलों का बुरा हाल है। कुछ स्कूलों में तो पशुओं को बांधा जा रहा है और ग्रामीणों ने कब्जा कर रखा है। मुख्य विकास अधिकारी भानुप्रताप सिंह ने सैदनगर क्षेत्र के दर्शनपुर गांव में विकास कार्यों का निरीक्षण किया था, जहां के स्कूल में भूरा भरा मिला था। जूनियर हाईस्कूल में परिवार निवास कर रहा था। इस पर सीडीओ ने कार्रवाई के लिए बीएसए को लिखा था। इस पर बीएसए ने इंचार्ज प्रधानाध्यापक प्रयाग कुमार और सहायक शिक्षक फरियाद अली को निलंबित कर दिया है। पहड़ी गांव के स्कूल में भी पशु बांधे जा रहे हैं, जिसकी जांच शुरू कर दी गई है। इस मामले में भी जल्द कार्रवाई की जा सकती है। अटैचमेंट की खुली पोल: दर्शनपुर गांव के स्कूल में निलंबित किए गए शिक्षक फरियाद अली की तैनाती लालपुर गांव के स्कूल हैं, लेकिन उसे दर्शनपुर में अटैच कर रखा है। इससे विभाग के अटैचमेंट की पोल खुली है। कुछ रोज पहले अटैचमेंट को लेकर राज्यमंत्री बलदेव सिंह औलख ने नाराजगी जताई थी, जिसके बाद सभी अटैचमेंट समाप्त कर दिए गए थे
रामपुर। आदर्श समोजित शिक्षक वेलफेयर एसोसिशन ने मंगलवार को डीएम कार्यालय के सामने नारेबाजी कर प्रदर्शन किया।साथ ही ज्ञापन सौंपकर समस्याओं के समाधान की मांग की। ज्ञापन में कहा है कि ग्रीष्मकालीन अवकाश चल रहा है। शिक्षक स्कूलों में नहीं जा रहे हैं। ग्रामीण स्कूलों में अतिक्रमण कर रहे हैं लेकिन कार्रवाई शिक्षकों पर की जा रही है। इस दौरान जिलाध्यक्ष सैयद जावेद मियां, अर¨वद गोस्वामी, खालिद मोहम्मद, स्वराज यादव, हरीश कुमार, दिनेश कुमार, शन्नू खां आदि थे।
No comments:
Write comments