आयोग ने आरओ-एआरओ 2016 की परीक्षा बीते 27 नवंबर को कराई थी। इस परीक्षा का पेपर लीक हुआ था। घटना के करीब एक माह बाद कोर्ट के आदेश पर इसका मुकदमा लिखा गया और इस समय सीबीसीआइडी इसकी जांच कर रहा है। नई परीक्षा नियंत्रक के सामने इस जांच को निष्पक्ष तरीके से पूरा कराना अहम चुनौती होगी। इसके अलावा अन्य परीक्षाओं को लेकर उठ रहे सवालों का वाजिब जवाब भी देना होगा।
इलाहाबाद : उप्र लोकसेवा आयोग के परीक्षा नियंत्रक प्रभुनाथ का फिर तबादला हुआ है। संयोग से एक माह के भीतर दूसरी बार भी उन्हें गोरखपुर ही भेजा गया है। परिवार कल्याण निदेशालय लखनऊ की उप निदेशक अंजू कटियार को आयोग का नया परीक्षा नियंत्रक बनाया गया है। माना जा रहा है कि इस बार बदलाव होना तय है। आयोग ने दो दिन पहले ही पीसीएस 2017 की प्रारंभिक परीक्षा की 24 सितंबर को कराने का एलान किया है।
मंगलवार को हुए वरिष्ठ पीसीएस अधिकारियों के फेरबदल में आयोग के परीक्षा नियंत्रक प्रभुनाथ भी आ गए हैं। उन्हें गोरखपुर में अपर जिलाधिकारी प्रशासन के पद पर भेजा गया है। बीते 28 मई को जारी तबादला सूची में भी परीक्षा नियंत्रक को गोरखपुर में मुख्य राजस्व अधिकारी के पद पर भेजा गया था, लेकिन उस समय परीक्षा नियंत्रक के पद पर किसी की तैनाती नहीं हुई थी, साथ ही यह तर्क दिया जा रहा था कि गोरखपुर प्रभुनाथ का गृह मंडल है इसलिए वह तबादले पर नहीं जा सकते। इस बार शासन ने परिवार कल्याण निदेशालय लखनऊ की उप निदेशक अंजू कटियार को आयोग का नया परीक्षा नियंत्रक पद पर नियुक्त कर दिया है। ऐसे में बदलाव होना तय माना जा रहा है।
No comments:
Write comments