•एनबीटी, लखनऊ: राइट टु एजुकेशन के तहत शहर के निजी स्कूलों की 25 प्रतिशत सीटों पर मुफ्त दाखिले के लिए गुरुवार को दूसरी लॉटरी हुई। इसमें शहर के 6 हजार छात्रों को स्कूल आवंटित किया गया। बीएसए प्रवीण मणि त्रिपाठी ने बताया कि डीएम के अनुमोदन के बाद सूची जारी कर दी जाएगी। त्रिपाठी ने बताया कि लॉटरी में 10 हजार बच्चों के फॉर्म शामिल किए गए थे। इसमें लॉटरी में 6 हजार बच्चों के नाम चयनित हुए। बाकी चार हजार बच्चों के नाम सीटें भर से जाने से सिलेक्ट नहीं किए जा सके। अब इन अभिभावकों से दूसरे स्कूलों का विकल्प मांगा जाएगा
No comments:
Write comments