सभी प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालय 30 जून को खोले जाएंगे, हालांकि उस दिन परिसर, कक्षाएं व शौचालयों में साफ-सफाई की जाएगी। वहीं एक जुलाई को सुबह आठ बजे से स्कूल खुलेंगे और पढ़ाई शुरू होगी। बुधवार को यह निर्देश बेसिक शिक्षा अधिकारी अंबरीष यादव ने सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा विद्यालयों के संचालन का समय सुबह आठ बजे से दोपहर एक बजे तक रहेगा। इसका सभी को कड़ाई से पालन करना है। इसके अलावा निर्देशित किया शिक्षकों का सारा जोर छात्र-छात्र नामांकन पर होना चाहिए।
अपने खंड के विद्यालयों का करें औचक निरीक्षण: बीएसए ने कहा कि एक जुलाई से ही अपने खंड के विद्यालयों का औचक निरीक्षण करें। इसके लिए टास्कफोर्स की मदद ले सकते हैं।
बीएसए ने कहा कि दो जुलाई को पल्स पोलियो टीकाकरण महाअभियान के दौरान सभी प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालय सुबह आठ बजे से शाम चार बजे तक खुलेंगे। इस दौरान सभी शिक्षक विद्यालय में मौजूद रहकर अभियान को सफल बनाने में अपनी भूमिका अदा करेंगे
No comments:
Write comments