एक ही परिसर में चलने वाले परिषदीय प्राथमिक और जूनियर हाईस्कूल समायोजित किए जाएंगे। महानगर में भी किराए के भवन में चल रहे विद्यालयों को एक जगह समायोजित किया जाएगा। इसके लिए शिक्षा निदेशालय ने संबंधित अधिकारियों को दिशा- निर्देश जारी कर दिया है।
निदेशालय के निर्देश के क्रम में समायोजन के लिए जनपद के 400 प्राथमिक और जूनियर हाईस्कूल चिन्हित किए गए हैं। यह विद्यालय एक ही परिसर में संचालित होते हैं। इन विद्यालयों को एक ही में समायोजित कर दिया जाएगा। समायोजन के बाद 400 की जगह 200 विद्यालय हो जाएंगे। इन विद्यालयों में एक ही प्रधानाध्यापक होंगे, जो एक साथ दोनों को संचालित करेंगे। ऐसे में प्रधानाध्यापकों की कमी भी दूर होगी। जनपद में सैकड़ों ऐसे विद्यालय हैं, जहां प्रधानाध्यापक ही नहीं हैं। इसके चलते पठन-पाठन प्रभावित हो रहा है। महानगर के ही 16 वार्डो में किराए के भवन में विद्यालय संचालित हो रहे हैं। उनका भी समायोजन किया जाएगा। निदेशालय ने विभाग को जून तक का समय दिया है। उसका कहना है कि जुलाई में नए शैक्षिक सत्र की शुरुआत के साथ ही विद्यालयों का समायोजन सुनिश्चित हो जाना चाहिए। निदेशालय के निर्देश पर बेसिक शिक्षा विभाग ने समायोजन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। ब्लाकवार विद्यालयों का चयन हो रहा है। विभाग भी समायोजन की प्रक्रिया पूरी कर प्रधानाध्यापकों की तैनाती करने में जुट गया है।
No comments:
Write comments