बरेली। ट्रेनी आईएएस और जॉइंट मजिस्ट्रेट अनुपम शुक्ला मंगलवार सुबह 9 बजे बीएसए दफ्तर पहुंचे तो वहां सिर्फ एक चपरासी मौजूद था। जबकि योगी सरकार ने दफ्तरों को सुबह नौ बजे से ही खोले जाने का आदेश दे रखा है। उनके दफ्तर पहुंचने की सूचना जैसे ही गायब स्टाफ को लगी तो हड़कंप मच गया। स्टाफ को लगा कि डीएम के आदेश पर जॉइंट मजिस्ट्रेट ने दफ्तर में छापा मार दिया है। बाबू दौड़ते-भागते दफ्तर पहुंचने लगे। बीएसए चंदना राम इकबाल यादव भी 9.15 बजे दफ्तर आ गई। ट्रेनी आईएएस ने बीएसए से विभागीय योजनाओं की जानकारी ली। साथ ही मिड डे मील और बच्चों का डाटा भी लिया।
No comments:
Write comments