जागरण संवाददाता, रामपुर : उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के सदस्यों ने बीएसए का स्वागत किया। इस दौरान बीएसए ने प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक स्कूलों में गिरती छात्र संख्या पर चिंता जताई। उन्होंने शिक्षकों से शैक्षिक सुधार पर ध्यान देने का आह्वान किया।1 मंगलवार को उत्तर प्रदेशीय हाईस्कूल शिक्षक संघ के सदस्य बीएसए दफ्तर आ गए। यहां शिक्षकों ने नए जिला बेसिक शिक्षाधिकारी सर्वदानंद से मुलाकात की। बीएसए को शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया। इस दौरान बीएसए ने शिक्षकों से विश्व योग दिवस पर 21 जून को सुबह छह बजे फिजिकल कालेज में आयोजित होने वाले कार्यक्रम को लेकर भी चर्चा की। 1उन्होंने शिक्षकों से समय से कार्यक्रम में पहुंचने की अपील की। साथ ही बीएसए ने प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में घटती छात्र संख्या पर चिंता जताई। कहा कि स्कूलों में जिस तेजी से छात्र संख्या कम हो रही है, उससे कई स्कूल बंद होने की में आ गए हैं। इसका असर यह होगा कि प्रदेश में नए शिक्षकों की नियुक्ति नहीं हो सकेगी। 1उन्होंने शिक्षकों से छात्र संख्या बढ़ाने का आहवान किया। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष डॉ. राजवीर सिंह, एमपी पटेल, मुस्तफा अली, सुभाष पांडेय, अखिल शर्मा, सत्यदेव शर्मा, त्रिवेणी सिंह राणा, अंजुम सक्सेना, आनंद प्रकाश गुप्ता, अब्दुल अलीम खां आदि उपस्थित रहे।’>>शिक्षकों ने शॉल ओढ़ाकर किया बीएसए का स्वागत1’>>बीएसए बोले शैक्षिक सुधार पर ध्यान दें शिक्षक
No comments:
Write comments