संवादसूत्र, गोंडा : माध्यमिक शिक्षा विभाग में अनियमित नियुक्तियों के मामले में एक और कार्रवाई की गई है। श्री गांधी विद्यालय इंटर कालेज रेलवे कालोनी में उन शिक्षकों से वेतन की रिकवरी की कार्रवाई शुरू हो गई है, जिनकी नियुक्ति निरस्त कर दी गई थी। साथ ही इसके लिए प्रशासक को पत्र लिखा गया है।
माध्यमिक शिक्षा विभाग में पिछले साल श्री गांधी विद्यालय इंटर कालेज रेलवे कालोनी में चार शिक्षकों की नियुक्ति की गई थी। जिसमें पूर्व मंत्री विनोद कुमार उर्फ पंडित सिंह की भतीजी अल्पना सिंह, पूर्व डीआइओएस की बेटी नीतू दूबे, आशीष कुमार, अश्वनी शामिल थे। सितंबर माह में देवीपाटन मंडल के संयुक्त शिक्षा निदेशक उदय राज यादव ने यहां पर छापेमारी करके नियुक्तियों की जांच शुरू की थी।
करीब चार महीने तक चली जांच के दौरान पाया गया कि जिन चार अभ्यर्थियों की नियुक्त हुई है उनमें से तीन की टीईटी डिग्री जूनियर स्तर की है। साथ ही मंडलीय समिति से इसका अनुमोदन भी नहीं लिया गया था। जिस पर चारों शिक्षकों की नियुक्ति को निरस्त कर दिया गया था। शुक्रवार को दौरे पर आए जेडी उदय राज यादव की फटकार के बाद प्रभारी डीआइओएस सीबी सिंह ने कालेज के प्रशासक को पत्र लिखकर वेतन की रिकवरी के लिए आगणन प्रस्तुत करने को कहा है।
No comments:
Write comments