लखनऊ। चिनहट में बन रहे राजकीय बालिका इंटर कालेज पर बीआरसी चिनहट की जमीन पर कब्जा करने का आरोप लगा है। पूर्व माध्यमिक विद्यालय चिनहट के परिसर में बनाए जा रहे भवन में खण्ड शिक्षा अधिकारी व कई शिक्षक संघों ने विरोध जताकर आपत्ति जताई है। बीआरसी की ओर से कहना है कि राजकीय बालिका इंटर कालेज का गेट बीआरसी भवन के ठीक सामने बनाया जा रहा है और बीआरसी की खाली पड़ी जमीन पर बाउंड्री वाल व ऊंची सड़क बनाकर कब्जा किया जा रहा है। जबकि बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा राजकीय बालिका इंटर कालेज को पहले ही जमीन का चिन्हीकरण कर बाउंड्री बनाकर कब्जा दे दिया गया था। अब कालेज बीआरसी गेट के सामने पड़ी जमीन पर बाउंड्री व सड़क बनाकर कब्जा करना चाहता है।
प्रान्तीय जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के कार्यकारी अध्यक्ष अदील मंसूरी ने बताया कि बीआरसी के गेट के बाहर पड़ी जमीन पर पूरे चिनहट ब्लाक के शिक्षकों की मीटिंगए खेलकूद व अन्य कार्य होते हैं। बाउंड्री वाल खिंच जाने से बीआरसी के सारे कार्य प्रभावित हो जाएंगे। यही नहीं बारिश में बीआरसी परिसर में जलनिकासी की समस्या उत्पन्न हो जाएगी। फिलहाल बीआरसी ने आपत्ति लगाकर भवन निर्माण कार्य रुकवा दिया है।
चिनहट ब्लाक के खण्ड शिक्षा अधिकारी अजय द्विवेदी ने जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी, मण्डलीय सहायक शिक्षा निदेशक षष्ट मण्डल, जिला विद्यालय निरीक्षक, एसडीएम सदर व जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को पत्र लिखकर पूरे मामले में अवगत कराया है। बीआरसी परिसर पर कब्जे की जानकारी होने पर शुक्रवार को मौके पर पहुंची प्राथमिक शिक्षक संघ चिनहट की अध्यक्ष जयदेवी वर्मा, कोषाध्यक्ष बाल मुकंुद यादव, जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष जितेंद्र सिंह, महामंत्री अब्दुल हमीद, कोषाध्यक्ष बाबूराम मिश्रा ने इस खेद प्रकट करते हुए चेतावनी दी कि माध्यमिक विभाग निर्देश जारी कर बीआरसी परिसर से कब्जा हटाये अन्यथा ब्लाक व जनपद के समस्त शिक्षक विशाल आन्दोलन करेंगे।
No comments:
Write comments