एनबीटी, लखनऊ: समान शिक्षा की मांग को लेकर समाजसेवी संदीप पाण्डेय ने हजरतगंज स्थित गांधी प्रतिमा पर मंगलवार से अनशन शुरू कर दिया। उन्होंने केरल में शुरू हुई पहल का स्वागत किया। इस शैक्षणिक सत्र से भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) के विधायक टीवी राजेश, सांसद एमबी राजेश और कांग्रेस के विधायक वीटी बलराम ने अपने बच्चों का दाखिला सरकारी विद्यालयों में करवाया है। सोशलिस्ट पार्टी के सदस्यों ने समान शिक्षा लागू करने की मांग की। जो विद्यालय शिक्षा के अधिकार अधिनियम का पालन न करे उसकी मान्यता रद की जाए। संदीप पाण्डेय ने बताया कि केरल में जो पहल शुरू हुई है वह देश के लिए अनुकरण करने योग्य है।
समान शिक्षा के लिए अनशन शुरू•
समान शिक्षा के लिए अनशन शुरू•
No comments:
Write comments