इलाहाबाद : राजकीय इंटर कॉलेज (जीआइसी) में अब छात्रों के साथ छात्रएं भी पढ़ सकेंगी। शासन के आदेश के बाद अब प्रवेश प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इस बार से सह शिक्षा की व्यवस्था लागू कर दी गई है। इसके पीछे सरकार की मंशा छात्रओं की शिक्षा को बढ़ावा देना और घर के पास उनको स्कूल की उपलब्धता प्रदान करना है।
इसी सिलसिले में राजकीय इंटर कॉलेज ने कक्षा छह व नौ में प्रवेश के लिए 30 जून को सुबह 8 से 10 बजे के बीच प्रवेश परीक्षा कराने का निर्णय लिया है। कक्षा 11 के सभी वर्गो में प्रवेश के लिए परीक्षा भी इसी दिन सुबह आठ से 10 के बीच में होगी। अभी तक जीआइसी में केवल छात्रों को प्रवेश दिया जाता था। शासन ने एक सप्ताह पूर्व शासनादेश जारी कर जीआइसी में भी छात्रओं को प्रवेश देने का आदेश दिया है। इसके बाद कॉलेज ने छात्रओं के प्रवेश की कवायद शुरू कर दी है।
प्रधानाचार्य बीके सिंह ने बताया कि छात्रएं प्रवेश को आने लगी हैं। उन्हें विद्यालय में किसी प्रकार की परेशानी न हो इसका विशेष ध्यान रखा जा रहा है। इस बार कुछ सुधार के साथ अंग्रेजी माध्यम में भी पढ़ाई शुरू की जा रही है। इसका मकसद सीबीएसई, सीआइएससीई बोर्ड की तुलना में अपने छात्रों को अंग्रेजी में भी निपुण बनाना है।इ
No comments:
Write comments