बेसिक स्कूलों में छापामारी के लिए सीएम योगी के आदेश पर राज्य, जिला और तहसील स्तर पर टास्क फोर्स का गठन किया गया है। कमेटी को हर महीने कम से कम दो दिनों तक आवंटित जिले में निरीक्षण करना होगा। स्कूल का निरीक्षण के लिए 23 ¨बदु का एक प्रोफार्मा भी जारी किया गया है। राज्य स्तरीय समिति के अध्यक्ष बेसिक शिक्षा के विशेष सचिव को बनाया गया है। जबकि निदेशक बेसिक शिक्षा को सचिव बनाया गया है। एसएसए के राज्य परियोजना निदेशक, निदेशक मध्यान्ह भोजन, निदेशक एससीईआरटी, निदेशक साक्षरता एवं वैकल्पिक शिक्षा, संयुक्त शिक्षा निदेशक, अपर निदेशक प्राचार्य डॉयट और मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक को इसका सदस्य बनाया गया है। जनपद स्तर की टास्क फोर्स के अध्यक्ष डीएम और सचिव बीएसए होंगे। इसके अलावा सीडीओ, डीआईओएस, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला पूर्ति अधिकारी, जिला विकास अधिकारी, परियोजना निदेशक डीआरडीए, जिला समाज कल्याण अधिकारी और जिला पंचायत राज अधिकारी को सदस्य मनोनीत किया गया है। तहसील स्तरीय टास्क फोर्स के अध्यक्ष एसडीएम और सचिव बीईओ होंगे। बीडीओ, नायब तहसीलदार और सहायक विकास अधिकारी पंचायत इसके सदस्य होंगे। कमेटी को कस्तूरबा स्कूलों की भी हर महीने विशेष जांच करनी होगी।
No comments:
Write comments