लक्ष्मण मेला स्थल पर बुधवार से फिर प्रदर्शनों का बड़ा दौर शुरू होगा। लक्ष्मण मेला स्थल पर पहले से ही उत्तर प्रदेश सोशल ऑडिट महासंघ, प्रशिक्षित शारीरिक शिक्षक बीपीएड संषर्घ मोर्चा, सहकारी आवास निर्माण एवं वित्त निगम इंप्लाइज यूनियन का प्रदर्शन चल रहा है। बुधवार 28 जून से रसोइये और अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड के सैकड़ों अभ्यर्थी भी अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन करेंगे। 29 जून ग्राम रोजगार सेवक और 1 जुलाई से महिला आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ का अनिश्चितकालीन धरना शुरू हो जाएगा।
साक्षात्कार शुरू करवाने के लिए होगा प्रदर्शन: अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के अभ्यर्थियों के समूह का नेतृत्व कर रहे राहुल कुशवाहा ने बताया कि वे उप्र अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के अध्यक्ष की नियुक्त कर भर्ती प्रक्रिया शुरू करने की मांग कर रहे हैं। मुख्य सचिव राहुल भटनागर ने आश्वासन दिया था कि आयोग के अध्यक्ष की नियुक्ति 20 जून तक कर दी जाएगी। मानदेय बढ़ाने के लिए गूंजेंगे नारे: मिड-डे मील रसोइया मजदूर संघ, उत्तर प्रदेश का प्रदर्शन भी 28 जून से लक्ष्मण मेला स्थल पर शुरू होगा। संघ के प्रदेश अध्यक्ष काजल कटारिया ने बताया कि मांगें पूरी न होने पर रसोइये दोबारा लक्ष्मण मेला स्थल पर जुटेंगे।
सेवा नियमावली के लिए जुटेंगे आंगनबाड़ी कर्मचारी: ग्राम रोजगार सेवक संघ के सदस्य विकास त्रिपाठी की अगुआई में 29 जून से धरना देंगे जबकि महिला आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ
आज से फिर शुरू होगा प्रदर्शनों का बड़ा दौर
उत्तर प्रदेश ने 1 जुलाई से अनिश्चितकालीन हड़ताल की घोषणा की है। अध्यक्ष गिरीश कुमार पाण्डेय ने बताया कि उनकी मांग है कि मानदेय 15 हजार रुपये देने के साथ सेवा नियमावली तैयार की जाए।
एनबीटी, लखनऊ : लक्ष्मण मेला मैदान में धरने पर बैठे सहकारी आवास निर्माण एवं वित्त निगम की कर्मचारी यूनियन ने संस्था के अध्यक्ष मुदित वर्मा पर भ्रष्टाचार व उत्पीड़न करने का आरोप लगाया है। यूनियन के अध्यक्ष जनमेजय कुमार सिंह का कहना है कि भूमाफिया मुदित वर्मा ने पहले तो संस्था का नाम बदल दिया। फिर अपने हिसाब से कर्मचारियों की नियुक्ति, निलंबन करना शुरू कर दिया।
आमरण अनशन की दी चेतावनी
उत्तर प्रदेश सोशल ऑडिट महासंघ का मंगलवार को 49वें दिन भी धरना-प्रदर्शन जारी रहा। उत्तर प्रदेश सोशल ऑडिट महासंघ के बैनर तले धरने पर बैठे लोगों की मांग है कि सोशल ऑडिटरों का नवीनीकरण, यात्रा भत्ता सहित अन्य सुविधाएं दी जाएं। सोशल ऑडिट महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष हरेन्द्र यादव ने कहा कि अगर जल्द से जल्द समस्याएं सुलझाई नहीं गईं तो प्रदेश के प्रत्येक जिला मुख्यालय पर आमरण अनशन होगा।
No comments:
Write comments