सरकारी विद्यालयों की जर्जर हालत सुधारने के लिए शासन की तरफ से पानी की तरह पैसे बहाए जा रहे हैं मगर गांवों में चली रही अदावत विकास में बाधा बन रही है। चुनाव के समय सहजनवां ब्लाक के ग्राम सभा महुआपार में स्थित प्राथमिक विद्यालय की बाउंड्री कराई गई, लेकिन निर्माण के बाद से अब तक उसे दो बार गिराया जा चुका है। गुरुवार की रात को दबंगों ने शराब के नशे में बाउंड्री गिरा दिया। हालांकि ग्राम प्रधान ने अज्ञात लोगों के खिलाफ तहरीर दिया है।
चुनाव के समय सहजनवां ब्लाक के ग्राम सभा महुआपार स्थित प्राथमिक विद्यालय की बाउंड्री शुरू की गई तो कुछ लोगों ने विरोध किया था। चुनाव के कारण बाउंड्री निर्माण में कोई बाधा नहीं आई और वह बन कर तैयार हो गई। हालांकि चुनाव के कुछ ही दिन के बाद उसे गिरा दिया गया। उस समय तो ग्राम प्रधान ने बिना कोई शिकायत किए बाउंड्री का निर्माण करा दिया। गुरुवार की रात को गांव में एक व्यक्ति के यहां लड़की की शादी थी, जिसमें मनोरंजन के लिए आर्केस्ट्रा आया था।
आरोप है कि आर्केस्ट्रा देखने के लिए अन्य गांवों से भी लोग बड़ी संख्या में पहुंचे थे और वापस लौटते समय शराब के नशे में किसी ने बाउंड्री गिरा दिया। सुबह गांव के लोगों को जानकारी हुई तो ग्राम प्रधान को सूचना दिए। ग्राम प्रधान अशोक यादव का कहना है कि कुछ लोगों पर शक हो रहा है। थाने में लिखित तहरीर दी गई है
No comments:
Write comments