उत्तर प्रदेश सीनियर बेसिक शिक्षक संघ के प्रदेश स्तरीय सम्मेलन व चुनाव का आयोजन बुधवार को दारूलशफा बी-ब्लाक कामनहाल में किया गया, जिसमें शिक्षकों/कर्मचारियों की लंबित समस्याओं के निदान की मांग की गयी। इस दौरान सर्वसम्मति से सुरेश चन्द्र बैसवार को संघ का अध्यक्ष चुना गया। सम्मेलन में संगठन के प्रदेश अध्यक्ष सुरेश चन्द्र बैसवार ने सभी शिक्षकों/कर्मचारियों का स्वागत किया तथा कहा कि वेतन समिति-2016 के समक्ष संगठन द्वारा ज्ञापन प्रस्तुत कर प्रोन्नति वेतनमान, अवकाश नगदीकरण, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के लिए ग्रेच्युटी, कैशलेस चिकित्सा सुविधा, सामूहिक जीवन बीमा की धनराशि बढ़ाए जाने तथा वर्ष 2006 में अनुदान सूची पर लिए गये विद्यालयों के शिक्षक/शिक्षणोत्तर कर्मचारियों (जिनकी नियुक्तियां वर्ष 2005 से पूर्व की गयी हैं) के लिए पुरानी पेंशन व्यवस्था का लाभ दिए जाने संबंधित ज्ञापन प्रस्तुत किया गया है। इस पर 28 सितम्बर 2006 को वार्ता भी की जा चुकी है तथा पुन: वार्ता के लिए पत्र प्रस्तुत किया जा चुका है।सम्मेलन को संबोधित करते हुए संघ के प्रदेश महामंत्री श्रवण कुमार सिंह ने संगठन के दस सूत्री मांग पत्र पर र्चचा की तथा सरकार से मांग की कि वह यथाशीघ्र शिक्षकों की लम्बित समस्याओं का निदान कराए अन्यथा संघर्ष का मार्ग अपनाना पड़ेगा। संघ के प्रदेश कोषाध्यक्ष रमेश चन्द्र शर्मा ने कहा कि प्रदेश के समस्त स्थायी मान्यता प्राप्त जूनियर हाईस्कूलों को अनुदान सूची पर लिया जाए तथा वर्ष 2006 में जो विद्यालय अनुदान सूची में लिए गये थे, उनमें तीस से चालीस वर्ष तक सेवा कर चुके शिक्षकों/कर्मचारियों के लिए तत्काल पुरानी पेंशन की व्यवस्था बहाल करने की घोषणा की जाए। अन्यथा की स्थिति में संगठन संघर्ष का मार्ग अपनाने के लिए बाध्य होगा। सम्मेलन की अध्यक्षता संघ के प्रदेश संरक्षक रामपाल शर्मा ने की। सम्मेलन को संघ के प्रदेश संरक्षक रामदेव सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष संतोष कुमार, उपाध्यक्ष सुशील कुमार शर्मा, महेन्द्र सिंह गौण, योगेश कुमार मौर्य, अतर सिंह तथा विभिन्न जिलों के जिलाध्यक्षों ने भी संबोधित किया।
No comments:
Write comments