बेसिक शिक्षा परिषद के परिषदीय स्कूलों में कार्यरत शिक्षक-शिक्षिकाओं के खिलाफ कड़ी की जा सकती है। इस संबंध में डीएम ने बीएसए को कड़े निर्देश जारी किए हैं। इससे बीएसए दफ्तर में हलचल मची हुई है।
शैक्षिक सत्र में शिक्षा अधिकारियों को स्कूलों का निरीक्षण करने के लिए लक्ष्य दिया जाता है, जो समय के अंदर पूरा करना पड़ता है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, खंड शिक्षा अधिकारी, जिला समन्वयकों को स्कूलों का निरीक्षण करते हैं। इस साल मई महीने में परिषदीय स्कूलों में ताबड़तोड़ निरीक्षण किए गए। जिला प्रशासन ने मई माह के पहले पखवारे में परिषदीय स्कूलों का जनपदीय अधिकारियों से निरीक्षण कराया था। निरीक्षण के दौरान परिषदीय स्कूलों में 32 से अधिक शिक्षक-शिक्षिकाएं गैर हाजिर पाए गए थे। इसमें कुछ अनुदेशक भी शामिल है। स्कूलों में गैर हाजिर पाए गए शिक्षक-शिक्षिकाओं की जांच रिपोर्ट जिला प्रशासन को सौंपी गई। इस पर जिलाधिकारी ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मसऊद अख्तर अंसारी को शिक्षक-शिक्षिकाओं के खिलाफ कड़ी करने के निर्देश दिए हैं। इन निर्देशों के बाद बेसिक शिक्षा विभाग में हलचल मचा हुआ है। बीएसए के मुताबिक, जिला प्रशासन से निर्देश प्राप्त हुए हैं। उसके अनुरूप हो रही है।’
जनपद स्तरीय अधिकारियों के निरीक्षण में पाए गए थे गैर हाजिर
जिलाधिकारी ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को दिए कड़े निर्देश
No comments:
Write comments