जागरण संवाददाता, गोरखपुर : पिपरौली विकास खंड के बाघागाड़ा जीतपुर स्थित गोद लिए पूर्व माध्यमिक विद्यालय का आइजी मोहित अग्रवाल ने मंगलवार को तीसरी बार निरीक्षण किया। उन्होंने एक जुलाई को नए सत्र की पढ़ाई शुरू होने से पहले विद्यालय के सुंदरीकरण और अन्य सुविधाओं का काम पूरा करने का निर्देश दिया है।1बेलीपार संवाददाता के अनुसार विद्यालय परिसर में साफ-सफाई तथा पीने के लिए साफ पानी की व्यवस्था कराई जा रही है। 1विद्यालय की रंगाई-पुताई का भी काम चल रहा है। पुलिस महानिरीक्षक मोहित अग्रवाल ने सारे काम शीघ्र पूरा कर लेने का निर्देश दिया है। उन्होंनें जुलाई से पहले दोबारा विद्यालय का दौरा करने की बात कही है। उनके निरीक्षण के दौरान ग्राम प्रधान अंगद निषाद भी विद्यालय में मौजूद रहे।
No comments:
Write comments