हाथरस : इस बार बेसिक शिक्षा विभाग के प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों को पहली बार समय से किताबें मिल सकेंगी। किताबें बीआरसी हतीसा पर आ रही हैं, जिनके सत्यापन के लिए कमेटी का गठन किया गया है। पिछले कई साल से बेसिक स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को समय से किताबें नहीं मिल पाती थीं। जिसके कारण पढ़ाई काफी देर से पटरी पर आती थी। प्रदेश में भाजपा सरकार बनने के बाद इसपर त्वरित गति से ध्यान दिया जा रहा है। एक अप्रैल से विद्यालयों में नवीन सत्र की शुरुआत हो गई थी। एक जुलाई से पढ़ाई पुन: शुरू हो जाएगी। एक लाख से अधिक किताबें प्राप्त हो चुकी हैं। गुरुवार को भी कुछ किताबें आईं जिन्हें बीआरसी हतीसा पर रखवा दिया गया। किताबों के सत्यापन की कमेटी में एसडीएम सदर, उप प्राचार्य जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, जिला विद्यालय निरीक्षक, खंड शिक्षा अधिकारी, हाथरस ब्लाक शामिल हैं। सत्यापन के बाद किताबों को विद्यालयों में भेजने का कार्य शुरू हो जाएगा। करीब 1.36 लाख बच्चों को निश्शुल्क किताबें वितरित की जानी हैं।
No comments:
Write comments