महराजगंज : जिले में तैनात सभी खंड शिक्षा अधिकारी प्रत्येक दशा में 10 जुलाई तक संबंधित क्षेत्र के परिषदीय विद्यालयों में मां समूह का गठन सुनिश्चित करा उनका विवरण कार्यालय में उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। यह बातें बेसिक शिक्षा अधिकारी जगदीश प्रसाद शुक्ल ने शनिवार को अपने कार्यालय में आयोजित खंड शिक्षा अधिकारियों की बैठक में कही। उन्होंने कहा कि वे सात जुलाई तक प्रत्येक बीआरसी व विद्यालय में सात जुलाई तक पांच सुगंधित पौधों को लगवाना सुनिश्चित करें। इस दौरान खंड शिक्षा अधिकारी विजय आंनद, हेमंत कुमार, संतोष शुक्ला, छनमन गौड़, धर्मेंद्र पाल आदि मौजूद रहे।
No comments:
Write comments