जिलाधिकारी शिव सहाय अवस्थी ने शनिवार को परिषदीय विद्यालयों और आंगनबाड़ी केंद्रों का आकस्मिक निरीक्षण किया।उन्हें 41 दिन के ग्रीष्मकालीन अवकाश के बाद भी बेसिक शिक्षक गैरहाजिर मिले।डीएम ने सैदनगर और स्वार ब्लॉक में गैरहाजिर मिले चार शिक्षक निलंबित कर दिए।जबकि, चार आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों और दो सहायिकाओं की सेवाएं समाप्त करने की कार्रवाई की है। इसके अलावा एक सफाई कर्मचारी के खिलाफ भी निलंबन की कार्रवाई हुई है। शनिवार को ग्रीष्मकालीन अवकाश के बाद विद्यालय खुले।डीएम शिव सहाय अवस्थी सुबह मुख्यालय छोड़ कर सैदनगर तथा स्वार ब्लॉक के गांवों का रुख किया। वह पूर्व माध्यमिक विद्यालय खौद पहुंचे। यहां सामान्य पाया गया लेकिन परचई के प्राथमिक विद्यालय के निरीक्षण में प्रधानाध्यापिका शमा परवीन को पहले ही दिन अनुपस्थित पाया। इसके बाद वह स्वार ब्लॉक के रुस्तम नगर निकट छपर्रा पहुंचे और प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण किया। यहां गंदगी मिली और प्रधानाध्यापक प्रेमपाल अवकाश पर बताए गए। डीएम ने उनके अवकाश प्रार्थना पत्र के जांच के आदेश कर दिए। गंदगी के लिए सफाई कर्मी को जिम्मेदार मानते हुए उसके खिलाफ निलंबन की कार्रवाई के आदेश किए हैं। यहां तालाब से अवैध कब्जा हटाने के भी निर्देश दिए। यहां आंगनबाड़ी केंद्र बंद मिला जिसके चलते कार्यकत्री की सेवा समाप्त करने के निर्देश दिए गए। दूंदावाला के प्राथमिक विद्यालय में सहायक अध्यापिका नईम जहां गैर हाजिर पाई गई। मोतीपुरा में आंगनबाड़ी केंद्र भवन जर्जर पाया। हैंडपम्प भी खराब मिला। नरपत नगर के प्राथमिक विद्यालय का रास्ता दुरुस्त न होने पर इसे दुरुस्त कराने को कहा गया। बिजारखाता के विद्यालय में गंदगी पसरी देख डीएम का मूड खराब हो गया। यहां आंगनबाड़ी केंद्र की सहायिका नदारद मिली जिसकी सेवा समाप्ति करने के आदेश दिए गए हैं। विद्यालय के बाहर रामपुर-बाजपुर मार्ग पर खड़े ट्रकों को यहां से तत्काल हटवाने को कहा गया। नरपत नगर के परिषदीय विद्यालय का निरीक्षण करते हुए शिक्षक मतलूब अली को गैर हाजिर पाया जिसे निलंबित करने को कहा गया। यहां सादिया मुमताज भी गायब मिलीं लेकिन बताया गया कि उनका अटैचमेंट बीएसए कार्यालय में है। जिलाधिकारी ने अटैचमेंट खत्म कर मूल विद्यालय में भेजने की कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा आंगनबाड़ी कार्यकत्री शबाना व मेहरुन्निसा तथा सहायिका को गैर हाजिर पाए जाने पर बरखास्त करने की कार्रवाई की गई है। जिलाधिकारी को स्कूलों में बच्चों की उपस्थिति भी बहुत कम मिली।इस दौरान एसडीएम गजेंद्र कुमार भी साथ रहे।
No comments:
Write comments