नई सरकार में बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों के काम करने का तरीका कुछ तो बदला-बदला दिख ही रहा है। शायद यही कारण है कि वर्षों बाद विभाग में स्कूल खुलने के पहले ही दिन 1841 बच्चों को यूनिफॉर्म और किताबें बांट दी।बेसिक स्कूलों की ड्रेस इस बार खाकी से गुलाबी कर दी गई है। शनिवार को जिले में 163 स्कूलों के 1841 बच्चों को यूनिफॉर्म मिली। वही कक्षा चार के छात्रों को किताबें भी मिल गई। बिथरी ब्लॉक में प्राइमरी स्कूल पदारथपुर, जूनियर हाई स्कूल पदारथपुर और प्राइमरी स्कूल नरियावल में एडी बेसिक शशि देवी शर्मा और बीएससी चंदना राम इकबाल यादव ने किताबें और यूनिफार्म बांटी।नगर क्षेत्र कोहाड़ापीर में शहर विधायक डॉ अरुण कुमार ने बच्चों को नई यूनिफॉर्म दी। उन्होंने इस मौके पर पौधरोपण भी कराया।इस मौके पर सर्व शिक्षा अभियान के जिला समन्वयक राकेश बाबू माथुर ने सभी अतिथियों का आभार जताया।
जागरण संवाददाता, बरेली : शैक्षणिक सत्र शुरू होते ही स्कूलों में नया ज्ञान बांटा जाता है लेकिन परिषदीय स्कूलों में कमीशन की ड्रेस बांटी गई। जनप्रतिनिधि व अफसर भी ड्रेस वितरित करने पहुंचे लेकिन उनके सामने गिनती के बच्चों की ड्रेस रखी गई। यूनीफॉर्म की गुणवत्ता के मानकों की अनदेखी का पता तब चला जब बच्चे घर पहुंचे। अभिभावकों ने कहा, ये ड्रेस तो दो धुलाई में ही फट जाएगी। साथ ही फिटिंग कराने को टेलर ढूंढ़ना पड़ेगा। शिक्षकों ने यूनीफॉर्म में खेल होने की शिकायत शासन में कर दी है।1मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ का सपना है, 15 जुलाई तक परिषदीय स्कूलों में बच्चों को रंगीन ड्रेस मिले। यूनीफॉर्म की गुणवत्ता का भी ध्यान रखा जाए पर महकमे ने मंशा पर पानी फेर दिया। तमाम स्कूलों में ठेकेदारों से ड्रेस मंगवा ली गई, जो बच्चों के फिट नहीं है। जनपद में लगभग तीन हजार परिषदीय स्कूल हैं। इन स्कूलों में ढ़ाई लाख से अधिक बच्चे हैं। सरकार ने बच्चों को दो यूनीफॉर्म देने के लिए 400 रुपये प्रति बच्चे के हिसाब से भेजे हैं। शासन में हुई शिकायतों की जांच विभाग के गड़बड़ झाले की पोल खोल देंगी। इस संबंध में बीएसए से संपर्क करने का प्रयास किया पर उन्होंने कॉल रिसीव नहीं की।1शहर विधायक ने भी बांटी डेस1बरेली : कोहाड़ापीर स्थित नगर संसाधन केंद्र पर परिषदीय स्कूलों के बच्चों को नगर विधायक डॉ. अरूण कुमार ने नि:शुल्क ड्रेस व किताबें वितरित की। कार्यक्रम में एडी बेसिक शशि देवी वर्मा, बीएसए चंदना राम इकबाल यादव, जिला समन्वयक सामुदायिक शिक्षा एवं सहभागिता राकेश बाबू माथुर सहित शहर विधायक ने पौधरोपण भी किया। राजीव शर्मा, आशी, मंजू कुमारी, रश्मि सक्सेना, फरहाना अफजल, रुखसाना, अंजुम ताहिर अकबर आदि मौजूद रहे। वहीं, बिथरी चैनपुर के प्राथमिक व जूनियर हाईस्कूल विद्यालय पदारथपुर व नरियावल के जूनियर हाईस्कूल में एडी बेसिक व बीएसए ने डेस वितरित कराई।कोहाड़ापीर स्थित नगर संसाधन केंद्र पर नगर विधायक ने बच्चों को नई ड्रेस बांटी
जागरण संवाददाता, बरेली : शैक्षणिक सत्र शुरू होते ही स्कूलों में नया ज्ञान बांटा जाता है लेकिन परिषदीय स्कूलों में कमीशन की ड्रेस बांटी गई। जनप्रतिनिधि व अफसर भी ड्रेस वितरित करने पहुंचे लेकिन उनके सामने गिनती के बच्चों की ड्रेस रखी गई। यूनीफॉर्म की गुणवत्ता के मानकों की अनदेखी का पता तब चला जब बच्चे घर पहुंचे। अभिभावकों ने कहा, ये ड्रेस तो दो धुलाई में ही फट जाएगी। साथ ही फिटिंग कराने को टेलर ढूंढ़ना पड़ेगा। शिक्षकों ने यूनीफॉर्म में खेल होने की शिकायत शासन में कर दी है।1मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ का सपना है, 15 जुलाई तक परिषदीय स्कूलों में बच्चों को रंगीन ड्रेस मिले। यूनीफॉर्म की गुणवत्ता का भी ध्यान रखा जाए पर महकमे ने मंशा पर पानी फेर दिया। तमाम स्कूलों में ठेकेदारों से ड्रेस मंगवा ली गई, जो बच्चों के फिट नहीं है। जनपद में लगभग तीन हजार परिषदीय स्कूल हैं। इन स्कूलों में ढ़ाई लाख से अधिक बच्चे हैं। सरकार ने बच्चों को दो यूनीफॉर्म देने के लिए 400 रुपये प्रति बच्चे के हिसाब से भेजे हैं। शासन में हुई शिकायतों की जांच विभाग के गड़बड़ झाले की पोल खोल देंगी। इस संबंध में बीएसए से संपर्क करने का प्रयास किया पर उन्होंने कॉल रिसीव नहीं की।1शहर विधायक ने भी बांटी डेस1बरेली : कोहाड़ापीर स्थित नगर संसाधन केंद्र पर परिषदीय स्कूलों के बच्चों को नगर विधायक डॉ. अरूण कुमार ने नि:शुल्क ड्रेस व किताबें वितरित की। कार्यक्रम में एडी बेसिक शशि देवी वर्मा, बीएसए चंदना राम इकबाल यादव, जिला समन्वयक सामुदायिक शिक्षा एवं सहभागिता राकेश बाबू माथुर सहित शहर विधायक ने पौधरोपण भी किया। राजीव शर्मा, आशी, मंजू कुमारी, रश्मि सक्सेना, फरहाना अफजल, रुखसाना, अंजुम ताहिर अकबर आदि मौजूद रहे। वहीं, बिथरी चैनपुर के प्राथमिक व जूनियर हाईस्कूल विद्यालय पदारथपुर व नरियावल के जूनियर हाईस्कूल में एडी बेसिक व बीएसए ने डेस वितरित कराई।कोहाड़ापीर स्थित नगर संसाधन केंद्र पर नगर विधायक ने बच्चों को नई ड्रेस बांटी
No comments:
Write comments