जागरण संवाददाता, रामपुर : प्रांतीय संगठन के आहवान पर जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ ने समायोजित शिक्षकों का समर्थन करने का निर्णय लिया है। 1शनिवार को जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष डॉक्टर राजवीर सिंह के आवास पर बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में जिलाध्यक्ष ने प्रांतीय संगठन के अध्यक्ष योगेश त्यागी एवं मंत्री नरेश कौशिक आहवान पर संघ ने समायोजित शिक्षकों का समर्थन करने का निर्णय लिया। इस मौके पर जिलाध्यक्ष ने कहा कि समायोजन रद्द होने से शिक्षकों के सामने रोजी-रोटी का संकट पैदा हो गया। दुख की इस घड़ी में जूनियर हाईस्कूल संघ उनके साथ है और बहाल होने तक कांधे से कांधा मिलाकर साथ रहेगा। मांगों को लेकर होने वाले धरना एवं प्रदर्शन में कदम से कदम मिलाकर साथ देने का वादा किया। मांगे पूरी होने में देरी होने पर स्कूलों में तालाबंदी करने की रणनीति बनाई गई। बोले जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ सदैव शिक्षक हित में काम करता रहा है, और हमेशा करता रहेगा। उन्होंने प्रदेश और केंद्र सरकार से समायोजन शीघ्र बहाल करने की मांग की। इंसाफ मिलने तक लड़ाई जारी रहेगी। बैठक में राम बहादुर सिंह, मोहम्म्द मुस्तफा, अखिलेश शर्मा,सुख लाल, जय प्रकाश, गौहर अली, कमर इसहाक जब्बाद, सुभाष पांडे,सत्यदेव शर्मा, एमपी पटेल, अंजुम सक्सेना एवं सुभाष पांडे आदि रहे।’>>दुख की इस घड़ी में जूनियर हाईस्कूल संघ साथ में रहेगा 1’>>धरना एवं प्रदर्शन में कदम से कदम मिलाकर साथ देने का वादा
No comments:
Write comments