महराजगंज : परिषदीय विद्यालयों में नियुक्त लगभग 450 शिक्षकों के लिए है। बेसिक शिक्षा विभाग के वित्त लेखाधिकारी कार्यालय ने एरियर के रूप में बकाया शिक्षकों के लगभग 14 करोड़ रुपये वेतन की तैयारी कर ली है। जुलाई के प्रथम सप्ताह में शिक्षकों के खाते में धनराशि भेज दी जाएगी। जिला बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा 72 हजार प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती के तहत नियुक्त किए गए सहायक अध्यापकों के वेतन के रूप में बकाया एरियर के भुगतान को लेकर विभिन्न शिक्षक संगठनों द्वारा लंबे समय से मांग की जा रही थी।1 वित्त लेखाधिकारी कार्यालय के पास पर्याप्त मात्र में बजट न होने के कारण उनके एरियर का भुगतान नहीं हो सका था। एरियर के रूप में बकाया वेतन का भुगतान न होने से शिक्षकों के समक्ष विभिन्न प्रकार की समस्याएं आ रही थीं। शिक्षकों की समस्या व संगठनों के मांग को देखते हुए वित्त लेखाधिकारी ने बजट मिलने के उपरांत लगभग 450 शिक्षकों के वेतन का भुगतान करने की तैयारी बना ली है।1 सोमवार तक बिल ट्रेजरी में प्रस्तुत कर दिया जाएगा, इसके बाद शिक्षको के बकाया एरियर की धनराशि उनके खाते में हस्तांतरित कर दी जाएगी।
No comments:
Write comments