महराजगंज : योगी शासन में प्राथमिक शिक्षा में किए जा रहे बदलाव का असर दिखने लगा है। परिषदीय विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों को समय से पाठ्य पुस्तक उपलब्ध कराने के उद्देश्य से जिम्मेदारों द्वारा जिले में पुस्तकों को भेजने का कार्य शुरू कर दिया गया है। रविवार को सुबह एक ट्रक पुस्तक जिले में पहुंची। कल तक और भी पुस्तकों के जिले में आने की संभावना जताई जा रही है। पुस्तकों के मिलने के उपरांत डीएम द्वारा नामित समिति द्वारा पुस्तकों के सत्यापन का कार्य कराया जाएगा। सत्यापन के उपरांत पुस्तकों को स्कूलों पर भेजा जाएगा। प्रदेश में योगी सरकार ने सत्ता संभालने के बाद शिक्षा व्यवस्था में सुधार की बात कही थी। यह भी कहा था कि जुलाई माह में स्कूल प्रारंभ होने के दौरान बच्चों को नई पाठ्य पुस्तकें मुहैया करा दी जाएंगी। विभाग ने बच्चों को समय से पुस्तक उपलब्ध कराने के लिए अपनी तैयारियों को पूरा करते हुए संबंधित पत्र जिम्मेदारों को भेज दिया था। रविवार की सुबह 35 हजार किताबों की पहली खेप ट्रक से जिले में पहुंची। सूचना पर पहुंचे बीएसए जगदीश शुक्ल ने किताबों को देखा तथा उसे भंडारण कक्ष में रखवाया। उन्होंने कहा कि रविवार को जो 35 हजार पुस्तक प्राप्त हुई हैं, उसमें कक्षा पांच की 10590 पुस्तक कलरव की तथा कक्षा आठ की 24891 पुस्तक मंजरी की है। कल तक और किताबों के पहुंचने की संभावना है। किताबों के आने के उपरांत उसका डीएम द्वारा नामित समिति के माध्यम से सत्यापन कराया जाएगा।
No comments:
Write comments