गांवों में रात को ठहरेंगे शिक्षा विभाग के अफसर1हाथरस : बेसिक शिक्षा विभाग के प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों में छात्रों का नामांकन बढ़ाने के लिए इस बार शिक्षा विभाग के अफसरों को पहले की अपेक्षा अधिक मशक्कत करनी होगी। शिक्षा निदेशक बेसिक ने बीएसए रेखा सुमन को निर्देश दिए हैं कि जनपद तथा विकास खंड स्तर पर शिक्षा अधिकारी स्कूल चलो अभियान व खूब पढ़ो, खूब बढ़ो कार्यक्रम की अवधि में कम से कम दो रात्रि ग्रामीण क्षेत्र में निवास करेंगे। बताते चलें कि शनिवार से बेसिक और माध्यमिक विद्यालयों के खुलते ही स्कूल चलो अभियान और खूब पढ़ो, खूब बढ़ो नाम से कार्यक्रम चलाए जाएंगे। गांवों में विद्यालय स्तर पर रैलियों का आयोजन होगा। इसके अलावा ब्लाक स्तर पर सभी विद्यालयों की रैलियां निकाली जाएंगी।
No comments:
Write comments