जागरण संवाददाता, रामपुर : शाहबाद में तैनात खण्ड शिक्षा अधिकारी सर्वेश कुमार का तबादला बागपत के लिए हो गया। रामपुर में तैनात रहे तीन खण्ड शिक्षा अधिकारियों का तबादला दूसरे जनपदों को हो गया, जबकि उनके स्थान पर किसी ने आमद नहीं कराई है। इसके चलते जनपद के तीन ब्लॉक बीईओ विहीन हो गए हैं । 1शासन ने अधिकारियों व कर्मचारियों के नई तबादला नीति बनाई । इसके तहत एक ही जनपद में दस साल से जमे अधिकारियों का तबादला दूसरे जनपदों के लिए किया जाना था । इसकी जद में रामपुर में तैनात तीन खण्ड अधिकारी भी आ गए । इन्हें जनपद में तैनात हुए दस साल से ज्यादा हो गए । इसके चलते शासन के आदेश पर इनका तबादला दूसरे जनपदों के लिए किया गया । 1स्वार ब्लॉक में तैनात खण्ड शिक्षा अधिकारी सददीक अहमद व मिलक के बीईओ जीपी गौतम का तबादला एक सप्ताह पहले हो गया, जबकि शाहबाद के बीईओ सर्वेश कुमार का तबादला रविवार को शासन ने बागपत के लिए किया गया है। जनपद से तीन खण्ड शिक्षा अधिकारियों का तबादला होने से तीन ब्लॉक बीईओ विहीन हो गए हैं, जबकि अभी तक किसी खण्ड शिक्षा अधिकारी ने जिले में आमद नहीं कराई है।’>>शाहबाद के बीईओ का बागपत किया गया ट्रांसफर1’>>गैर जिलों को तबादलों के बाद नहीं हुई किसी की आमद
No comments:
Write comments